ताज़ा खबरभारत

घने कोहरे से ढका राजधानी का IGI Airport, 97 उड़ानें रद्द

The live ink desk. राष्ट्रीय राजधानी में छाए घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता का असर रविवार को हवाई यातायात पर साफ दिखाई दिया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हालात ऐसे बने कि कुल 97 उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि 200 से अधिक फ्लाइटें अपने निर्धारित समय से देरी से रवाना हुईं। इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार, रद्द की गई उड़ानों में 48 आगमन और 49 प्रस्थान शामिल हैं। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइरडार24 के आंकड़ों के मुताबिक, कोहरे के कारण उड़ानों के संचालन में औसतन करीब 23 मिनट की देरी दर्ज की गई। सुबह के समय स्थिति सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण रही, हालांकि दोपहर बाद मौसम में हल्के सुधार के साथ परिचालन धीरे-धीरे सामान्य होने लगा।

दिल्ली एयरपोर्ट के संचालक डीआईएएल ने बताया कि रनवे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल पूरी तरह सतर्क हैं तथा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।

उधर, इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली के अलावा बेंगलुरु और अमृतसर में भी कोहरे और कम दृश्यता के चलते उड़ानों के शेड्यूल पर असर पड़ा है। एयरलाइन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक सुबह और देर रात कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है, ऐसे में हवाई यात्रियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button