15189 करोड़ की लागत से स्थापित होंगी औद्योगिक इकाइयां

उत्तर प्रदेश में 12 नये उद्योगों के लिए मंत्री परिषद ने दी मंजूरी
लखनऊ (विजय मिश्र). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में प्रदेश में 12 नए औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने की मंजूरी दी गई। इन उद्योगों के लिए कुल निवेश लगभग 15,189 करोड़ रुपये का होगा। इस पहल से हजारों युवाओं और लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे।
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि मिर्जापुर, हरदोई, बुलंदशहर, रायबरेली, गौतमबुद्धनगर, सोनभद्र, मेरठ, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में यह औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी। इस कदम से उत्तर प्रदेश एक मजबूत औद्योगिक और आर्थिक केंद्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। बैठक में विभिन्न कंपनियों के प्रस्ताव भी मंजूर किए गए।
मंत्री नंदी ने कहा कि राज्य में निवेश बढ़ रहा है और सरकार सभी निवेश प्रस्तावों को धरातल पर साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि निवेशकों और उद्यमियों को सहयोग देकर प्रदेश के हर क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस पहल से उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और राज्य की आर्थिक प्रगति को मजबूती मिलेगी।
यूपी में स्थापित होने वाले उद्यम
- अर्थस्टार वेंचर्स – मिर्जापुर में 549.26 करोड़ की लागत से आयरन और स्टील प्लांट।
- अपोलो कोटेड प्रोडक्ट्स – बुलंदशहर में 350 करोड़ की कोल्ड रोलिंग मिल।
- हल्दीराम स्नैक्स – हरदोई में 349.27 करोड़ की स्नैक्स फैक्ट्री।
- श्री भवानी पेपर मिल्स – रायबरेली में 305 करोड़ की पेपर मिल।
- ड्रीमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स – गौतमबुद्ध नगर में 414.88 करोड़ का प्रिंटेड सर्किट बोर्ड प्लांट।
- एसीसी लिमिटेड – सोनभद्र में 803 करोड़ की सीमेंट यूनिट।
- एनएसएल रिन्यूएबल पॉवर – मेरठ में 4,499.51 करोड़ का सोलर मैन्युफैक्चरिंग पार्क।
- अम्बर इंटरप्राइजेज – गौतमबुद्ध नगर में 3.532 करोड़ का उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट।
- एसेंटके सर्किट्स – गौतमबुद्ध नगर में 3.250 करोड़ का पीसीवी एवं सेमीकंडक्टर प्लांट।
- स्वरूप स्टील इंडस्ट्रीज – मुजफ्फरनगर में 266.70 करोड़ का टीएमटी स्टील प्लांट।
- अल्ट्राटेक सीमेंट – अलीगढ़ में 628 करोड़ की सीमेंट यूनिट।
- अम्बा शक्ति स्टील्स – मुजफ्फरनगर में 241.50 करोड़ की स्टील उत्पादन यूनिट।


One Comment