
The live ink desk. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से देश में करीब 20 अरब डॉलर का निवेश आने की संभावना है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि यह समझौता भारतीय नवाचार करने वालों, उद्यमियों, किसानों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के साथ-साथ छात्रों और युवाओं के लिए नए और बेहतर अवसर लेकर आएगा। अमित शाह ने कहा कि यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपनाई गई जन-केंद्रित विदेश नीति का सशक्त उदाहरण है।
उल्लेखनीय है कि भारत और न्यूजीलैंड ने सोमवार को एफटीए पर बातचीत पूरी होने की घोषणा की। इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने भारत के साथ एफटीए वार्ता पूरी होने की जानकारी दी। इस पर बातचीत इस वर्ष मई महीने में शुरू हुई थी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बताया कि यह एफटीए व्यापक, संतुलित और भविष्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह समझौता इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत की आर्थिक और रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत करेगा। मंत्रालय के अनुसार, इस समझौते पर अगले तीन महीनों में हस्ताक्षर होने की संभावना है।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत–न्यूजीलैंड एफटीए ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य के अनुरूप है और किसी विकसित देश के साथ भारत द्वारा सबसे तेजी से पूरा किए गए मुक्त व्यापार समझौतों में से एक है। इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को नई गति मिलने की उम्मीद है।


