आयुष यादव हत्याकांडः मुठभेड़ में तीन शूटर सहित चार आरोपी गिरफ्तार

अंधेरे का फायदा उठाकर एक अभियुक्त मौके से हुआ फरार
The live ink desk. बहुचर्चित आयुष यादव हत्याकांड के खुलासे की दिशा में पुलिस को अहम कामयाबी मिली है। शनिवार देर रात बलिया पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हत्या में शामिल तीन शूटरों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा।
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड कस्बे में आयुष यादव की उसके आवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात में पांच युवकों को नामजद किया गया था। एक सप्ताह तक गिरफ्तारी न होने से पुलिस पर लगातार दबाव बन रहा था।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश शुक्ल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मधुबन मार्ग पर चैनपुर के पास चेकिंग शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध वाहनों को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में चार आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नीतीश यादव, आशीष यादव उर्फ सतीश यादव, दिलीप यादव उर्फ राका और राहुल वर्मा के रूप में हुई है, जबकि आनंद वर्मा फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक हैरियर और एक औरा कार, घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन तथा अवैध हथियार बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस हत्याकांड की साजिश में रोहित वर्मा, राज वर्मा, पवन सिंह और रोबिन सिंह की भूमिका सामने आई है। इनमें से रोबिन सिंह ने एक दिन पूर्व मऊ कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में सतीश, नीतीश और दिलीप सीधे तौर पर शूटिंग में शामिल थे, जबकि राहुल वर्मा ने घटना से पहले रेकी की थी।
पुलिस का कहना है कि शेष फरार अभियुक्त की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

One Comment