साली से शादी की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक

औरैया। सहार थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक अपनी साली से शादी की मांग को लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। युवक को टॉवर पर देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घंटों तक हड़कंप मचा रहा। अंत में साली के आने पर युवक नीचे उतर गया।
पिपरौली का निवासी 30 वर्षीय शहरुद्दीन उर्फ शेरा की शादी पहले से रूबी से हुई है और उसका एक दो साल का बेटा असद है। बताया गया कि शहरुद्दीन काफी समय से अपनी साली से शादी की जिद कर रहा था, जिससे परिवार परेशान था।
सहारा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में मोबाइल टॉवर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रमेश सिंह और एसआई अब्दुल सत्तार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस भी बुलाई गई।
बेटे की हरकत से पूरा परिवार परेशान
पुलिस ने युवक को कई घंटों समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा। अंत में पुलिस को साली और परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाना पड़ा। इसके बाद युवक ने टॉवर से नीचे उतरकर अपनी गलती मानी। थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की जा रही है। युवक के पिता अब्दुल हमीद ने कहा कि बेटे की इस हरकत से पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है।

