संभल में हत्या का खुलासाः अवैध संबंध बना काल

पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार, हत्या के बाद काटकर फेंका गया था शव
संभल। चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में लापता युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज वारदात में मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, 18 नवंबर को चंदौसी के चुन्नी मोहल्ला स्थित पतरौआ रोड के पास एक युवक का धड़ बरामद हुआ था। बाद में उसकी पहचान चुन्नी मोहल्ला निवासी राहुल के रूप में हुई। इससे पहले परिजनों ने राहुल के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जांच के दौरान मामला हत्या का निकला। पुलिस ने शव के अन्य अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किए। शक के आधार पर जब पुलिस ने राहुल की पत्नी से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पहचान छिपाने के लिए टुकड़े कर गंगा में फेंका
आरोपी महिला ने बताया कि उसका एक युवक गौरव से प्रेम संबंध था। पति को इसकी जानकारी होने पर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। 18 नवंबर को विवाद बढ़ने पर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राहुल की हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए शव के टुकड़े कर कुछ हिस्से गंगा में फेंक दिए गए, जबकि धड़ सुनसान सड़क किनारे डाल दिया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल सामान, मोबाइल फोन, कपड़े और वाहन बरामद किए हैं। हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।




