
शनिवार को सीता समाहित स्थल पर डूबे थे प्रयागराज के दो युवक
भदोही (संजय मिश्र). सीता समाहित स्थल पर गंगा नदी में डूबे युवक का शव दूसरे दिन लगभग दो किलोमीटर दूर कलिंजरा के गंगा घाट पर उतराया हुआ पाया गया। गंगा में डूबे युवक की तलाश में शनिवार पूर्वाह्न से ही एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय मल्लाह और परिजन लगे हुए थे। शव बरामदगी के पश्चात पुलिस ने आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए चीरघर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक समीपवर्ती प्रयागराज जनपद के सरायममरेज क्षेत्र के कुनौरा निवासी शिवम विश्वकर्मा (19) पुत्र नगीना और रवि कुमार गौतम (18) पुत्र नंदलाल गौतम कुछ दोस्तों के साथ सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी का दर्शन-पूजन करने के लिए शनिवार को आए थे। दर्शन-पूजन से पहले सभी लोग स्थानीय गंगा घाट पर नहाने के लिए चले गए।
नहाने के दौरान ही शिवम और रवि गंगा में डूबने लगे। दोनों को डूबता देख स्थानीय नाविकों ने आगे बढ़कर रवि गौतम को बचा लिया, पर जब तक वह लोग शिवम विश्वकर्मा तक पहुंच पाते, देर हो चुकी थी। कोइरौना थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी गंगा घाट पर डूबने की जानकारी होते ही स्थानीय सीओ प्रभात राय के साथ कोइरौना थाने कीपुलिस मौके पर पहुंच गई।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों व एसडीआरएफ टीम द्वारा गंगा में डूबे शिवम की तलाश की जारही थी। रविवार को पूर्वाह्न शिवम का शव कलिंजरा घाट से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। आगे की विधिक कार्य़वाही की जा रही है।
One Comment