गंगा में डूबने से पांच बच्चों की मौत, मेंहदौरी गंगा घाट पर हुआ हादसा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिले के मेंहदौरी गंगा घाट पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे ने पांच परिवार में कोहराम मचा दिया है। जानकारी को मुताबिक स्नान के दौरान पांच बच्चे डूबकर काल कवलित हो गए, जबकि दो को बचाया गया। सभी बच्चों के शवों को चीरघर भेजा गया है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही पूरी की जा रही है। दूसरी तरफ मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के बारादरी घाट पर स्नानके दौरान एक युवक की यमुना नदी मेंडूबकर मौत हो गई।
शिवकुटी थाना क्षेत्र के मेंहदौरी गंगा घाट पर हुए इस हादसे की वजह से मौके पर घंटों अफरातफरी का माहौल रहा। जानकारी के मुताबिक मेंहदौरी गंगा घाट पर कुछ बच्चे स्नान कर रहे थे। उन्ही में से एक बच्चा स्नान करते समय गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख बचाने के लिए अन्य बच्चे आगे आए, लेकिन पानी का तेज बहाव और गहराई की वजह से सभी बच्चे पानी में डूबने लगे।
सीनियर वर्ग में शिखा ने जीती फर्राटा रेस, 200 मीटर दौड़ में दीक्षा अव्वल |
राजा महमूदाबाद मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान के निधन पर प्रयागराज में शोक |
बच्चों को डूबता देख मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों का प्रयास नाकाफी रहा। सूचना मिलते हीजल पुलिस सक्रिय हो गई और एक-एक कर पांच बच्चों का शव गंगा की गहराई से निकाला गया। इस हादसे में शनि (16) पुत्र नंदू, आकाश (16), प्रियांशु (15) निवासीगण बेली, मुलायम (16) पुत्र गिरधारी और हिमांशु (16) पुत्र राजेश सिंह निवासीगम म्योराबाद की मौत हुई है। सूचना मिलते ही सभी के परिजन मौके पर पहुंच गए।
घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि मेंहदौरी के गंगा घाट पर डूबने की सूचना मिलते ही जल पुलिस मौके पर पहुंच गई। यह हादसा एक बच्चे को बचाने में हुआ। बचाने के दौरान डूबने वाले बच्चे समेत चार अन्य बच्चों की मौत हो गई। शवों को चीरघरभेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देवरिया कांड दोहराने की धमकी देते हुए गिराई दीवार, दहशत में परिवार |
महिला आरक्षण बिल पास होना महिलाओं की बड़ी जीतः कीर्तिका अग्रवाल |