KGMU लव जिहाद प्रकरणः जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर निलंबित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता से की बातचीत
लखनऊ (विजय मिश्र). किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में लव जिहाद के आरोप में एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. रमीज उद्दीन नायक को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर पीड़िता से बात कर उसे न्याय का भरोसा दिलाया।
इस मामले में आरोप है कि डॉ. रमीज उद्दीन नायक ने अपनी शादी छिपाकर एक हिंदू महिला रेजिडेंट पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। जब महिला ने मना किया, तो आरोपी ने उसे लगातार परेशान किया। परेशान महिला ने इस दबाव में आत्महत्या का प्रयास किया और गंभीर स्थिति में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
केजीएमयू के कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद की मंजूरी से डीन एकेडमिक्स प्रो. वीरेंद्र आतम ने निलंबन की कार्रवाई की। पत्र में कहा गया है कि आरोपी जांच के दौरान केवल प्रक्रियाओं में शामिल होगा, विश्वविद्यालय के अन्य कार्यों में नहीं। निलंबन के दौरान वह बिना अनुमति विश्वविद्यालय परिसर में नहीं आ सकेगा।
पैथोलाजी में दाखिला लेने आई थी पीड़िता
पीड़िता जुलाई 2025 में एमडी पैथोलॉजी में दाखिला लेने आई थी और केजीएमयू के हॉस्टल में रहती है। महिला के परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी ने प्रेम जाल में फंसा कर शोषण किया और शादी के लिए धर्म बदलने का दबाव डाला। आरोपी की पत्नी ने पहले ही उसकी शादीशुदा होने की जानकारी दी थी।
मुख्यमंत्री और राज्य महिला आयोग के माध्यम से मामले की सुनवाई की जा रही है और पुलिस और विश्वविद्यालय दोनों जांच में जुटे हैं।

