उत्तर प्रदेश समाचारताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

कफ सिरप तस्करीः चार आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस

The live ink desk. कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के मामले में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 50 हजार रुपये के इनामी सरगना शुभम जायसवाल समेत चार फरार आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

लुकआउट नोटिस में शुभम जायसवाल के अलावा आकाश पाठक, दिवेश जायसवाल और अमित जायसवाल शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश में गठित एसआईटी लगातार दबिश दे रही है और आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को आरोपियों के बारे में जानकारी मिले तो पुलिस को बताएं।

पुलिस के अनुसार सभी आरोपी कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध खरीद-बिक्री और फर्जी फर्मों के जरिए करोड़ों रुपये के कारोबार में शामिल थे। जांच में यह भी सामने आया कि रांची की फर्म शैली ट्रेडर्स के मालिक शुभम जायसवाल हैं, जबकि दिवेश जायसवाल डीएसए फार्मा के मालिक हैं। अमित जायसवाल और आकाश पाठक भी इस नेटवर्क में शामिल हैं।

फर्जी फर्म के सहारे चल रहा था खेल

एसआईटी ने पाया कि दिवेश और अमित जायसवाल शहर के युवकों के नाम पर फर्जी फर्में बनवाते थे। इन फर्मों के बैंक खाते, जीएसटी और अन्य दस्तावेज अपने पास रखते थे और कोडीन सिरप की सप्लाई के लिए बोगस ई-वे बिल बनाते थे। फर्मों के नाम पर जिन युवकों का इस्तेमाल होता, उन्हें हर महीने 40-50 हजार रुपये दिए जाते थे।

पुलिस अफसरों ने कहा कि मामले की जांच तेजी से चल रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button