
The live ink desk. अमेरिकी सेना ने मध्य और पूर्वी सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के 70 से अधिक ठिकानों पर हवाई हमले किए। यह कार्रवाई 13 दिसंबर को पल्मायरा में अमेरिकी सैनिकों और एक दुभाषिए की मौत का बदला लेने के लिए की गई।
अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा कि हमलों का लक्ष्य आईएसआईएस के बुनियादी ढांचे, हथियार और लड़ाकों को नष्ट करना था। पेंटागन ने इसे ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’ नाम दिया। इस अभियान में एफ-15, ए-10, अपाचे हेलीकॉप्टर और जॉर्डन की रॉयल एयरफोर्स के एफ-16 विमानों ने भाग लिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पल्मायरा हमले के लिए आईएसआईएस को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया था। अमेरिकी केंद्रीय कमान (CENTCOM) ने भी हमलों की जिम्मेदारी आईएसआईएस पर ही डाली है। सीरिया की सरकार ने अमेरिकी कार्रवाई का समर्थन किया है।


