गोरखनाथ पुल पर बेकाबू कार ने मजदूरों को रौंदा, एक की मौत
गोरखपुर (The live ink desk). मंगलवार देर रात बेकाबू कार ने गोरखनाथ पुल पर कई मजदूरों को रौंद दिया, जिसमें एक की मौत हो गई। घायलों को जिला अस्पताल लेजाया गया है। बताया जाता है कि हादसे के बाद कार भी पुल की रेलिंग से टकराने के बाद करवट होकर पलट गई। यह हादसा देर रात धर्मशाला की तरफ से आते समय हुआ। मुकामी पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ेंः 5000 से अधिक आबादी वाले 58 गांवों में घर-घर होगा कूड़ा कलेक्शन
जानकारी के मुताबिक बीती देर रात एक कार धर्मशाला की तरफ से गोरखनाथ पुल पर चढ़ी। रफ्तार ज्यादा होने के कारण कार बेकाबू हो गई और पुल पर सोए मजदूरों को रौंद दिया। हादसे के बाद कार भी पलट गई। राहगीरों के जरिए सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस के साथ-साथ गोरखनाथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन का इलाज जारी है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
गोरखनाथ पुल पर देर रात हुए हादसे की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक (नगर) भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कार में सवार लोगों को भी निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस हादसे की वजह से पुल पर काफी देर तक अफरातफरी का आलम रहा। बताया जाता है कि कार सवार लोग शराब के नशे में थे और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ।