भारत

कफ सिरप केसः भारतीय दवा कंपनी मेडन फार्मास्युटिकल्स पर मुकदमा चलाने की सिफारिश

नई दिल्ली (the live ink desk). अफ्रीकी देश गांबिया (African country Gambia) में कुछ महीने पहले कफ सिरप से 70 बच्चों की मौत हो गई थी, इस मामले की जांच के लिए गठित एक संसदीय समिति ने जांचोपरांत सिफारिश की है कि भारतीय दवा कंपनी मेडन फार्मास्युटिकल्स (Maiden Pharmaceuticals) पर मुकदमा चलाया जाए।

बता दें कि भारतीय दवा कंपनी (Indian Pharmaceutical Company) मेडन फार्मास्युटिकल्स के चार तरह के कफ सिरप पीने से गांबिया में कुछ महीने पहले 70 बच्चों की मृत्यु हो गई थी। संसदीय समिति ने जांच के बाद कहा है कि भारतीय कंपनी ने जो दवा अफ्रीका के गांबिया में सप्लाई की थी, वह सभी दवाएं दूषित और संक्रमित थीं। मानक के विपरीत जाकर कंपनी ने दवा सप्लाई की।

यह भी पढ़ेंः भारतीय दवा कंपनी की इन चार दवाओं से हुई 66 बच्चों की मौत!

यह भी पढ़ेंः WHO के एलर्ट के बाद डिप्टी सीएम ने दिए जांच का आदेश

यह भी पढ़ेंः चीन में कोरोना से एक बार फिर हाहाकार, भारत में एलर्ट जारी

यह भी पढ़ेंः Avatar-The Way of Water: चार दिन में ही 3700 करोड़ का कलेक्शन

इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अक्टूबर महीने में एक चेतावनी जारी करते हुए दवा नियामकों को कफ सिरप की बिक्री रोकने का निर्देश दिया था। दूसरी तरफ भारतीय दवा निर्माता कंपनी मेडन फार्मास्युटिकल्स ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है। फिलहाल भारत में भारतीय सरकारी प्रयोगशालाओं में जांच के बाद पाया गया है कि दवा कंपनी निर्देशों का पालन कर रही थी।

एक भारतीय अधिकारी ने बीते हफ्ते कहा था कि डब्ल्यूएचओ भारतीय दवा कंपनी को जल्दबाजी में दोषी ठहरा रही है। मालूम हो कि कई हफ्तों की जांच के बाद संसदीय समिति ने कहा है कि भारतीय दवा कंपनी मेडन फार्मास्युटिकल्स पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए और इसके सभी प्रोडक्ट उत्पादों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए, साथ ही कंपनी पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

कुल मिलाकर इस पर भारतीय दवा कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। भारतीय दवा कंपनी मेडन फार्मास्युटिकल्स, जो चार तरह के कफ सिरप बनाती हैं, इसकी सभी इकाइयां हरियाणा में स्थित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button