भारत

संसद का शीतकालीन सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित

नई दिल्ली (the live ink desk). संसद का शीतकालीन सत्र निश्चित समय से छह रोज पहले, आज (शुक्रवार) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। मालूम हो कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू हुआ था, जो 29 दिसंबर तक चलना था, लेकिन यह तय समय से छह दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः नजम सेठी को मिली पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान, रमीज राजा बाहर

यह भी पढ़ेंः बूस्टर डोज लगवाएं और तनिक भी लक्षण दिखे तो तत्काल जांच करवाएं: संतोष 

यह भी पढ़ेंः कोविड-19 से मुकाबला के लिए एसआरएन में 100 बेड का हास्पिटल तैयार

लोकसभा बिजनेस सलाहकार समिति ने सर्वसम्मति से बैठक कर छह दिन पहले ही सत्र को स्थगित करने का फैसला किया। फिलहाल विपक्ष के हंगामे और शोर-शराबे के चलते लोकसभा की कार्रवाई कई बार रोकनी पड़ी है। एक दिन पहले गुरुवार को ही लोकसभा की कार्रवाई में विपक्ष ने पांच बार अवरोध उत्पन्न किया, जिसके कारण सदन को स्थगित करना पड़ा। विपक्षी दल अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प को लेकर चर्चा की मांग कर रहे थे और चाहते थे कि प्रधानमंत्री इस पर अपनी बात स्पष्ट करें।

शून्यकाल में जब विपक्ष भारत-चीन बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहा था, तभी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदन को अनिश्चितकाल समय के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। उल्लेखनीय है कि शीतकालीन सत्र में भारत-चीन मुद्दा सबसे ज्यादा छाया रहा, इसके अतिरिक्त महंगाई और बेरोजगारी के भी मुद्दे उठाए गए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button