अपराध समाचार

जांच हुई तो पकड़ में आए 14 फर्जी जमानतदार, गैंगस्टर और डकैतों की ले रहे थे जमानत

कुल 58 नामजद सहित अन्य अज्ञात जमानतदार /अभियुक्तों के विरुद्ध जालसाजी/धोखाधड़ी का केस

पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 14 फर्जी जमानतदार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). गैंगस्टर, लूट, डकैती, चोरी जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त पेशेवर अपराधियों की जमानत के लिए जनपद में एक बहुत बड़ा संगठित गिरोह सक्रिय है। लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस ने जांच शुरू की पूरे गिरोह की परत-दर-परत खुलती चली गई। इस मामले में भदोही पुलिस ने कुल 54 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके 14 फर्जी जमानतदारों को गिरफ्तार किया गया है।

Read Also: टप्पेबाजीः एक लाख रुपये लेकर थमाई कागज की गड्डी

थाना ज्ञानपुर पुलिस टीम को मुखबिर खास के जरिए फर्जी जमानतदारों के गिरोह की सूचना मिली। यह गिरेह गैंगस्टर के 17 अभियोगों सहित डकैती, लूट, चोरी व आबकारी जैसे गंभीर अपराधों में न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध अभियुक्तों की जमानत एक ही जमानतदार द्वारा कराई जा रही थी। जमानत के लिए जमानत की संपत्ति (खतौनी) दाखिल करते हुए न्यायालय को गुमराह कर पूर्व में ली गई जमानत का कोई उल्लेख नहीं किया गया।

Read Also: अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग

उक्त जमानतदारों द्वारा गैंगस्टर, डकैती, लूट, चोरी हत्या का प्रयास सहित आबकारी, धोखाधड़ी, समाज एवं कानून विरोधी जमानते मात्र अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के उद्देश्य से कूटरचित दस्तावेजों एवं धोखाधड़ी कर ली गई। ज्ञानपुर पुलिस ने पूरे प्रकरण की गहराई सेजांच की तो एक गिरोह सामने आया। प्रकरण में जांचोपरांत नामजद कुल 58 सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध ज्ञानपुर पुलिस ने धारा-419, 420, 467, 468, 471,120बी का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 14 फर्जी जमानतदार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इस मामले के खुलासे में चौकी प्रभारी असनांव बृजेश कुमार राय, चौकी प्रभारी कस्बा श्यामजीत यादव और कोइरौना के दरोगा अरविंद कुमार यादव समेत पूरी टीम शामिल रही।

Read Also: “India Carpet Expo” का आगाजः 63 देशों के 372 खरीदारों ने कराया पंजीकरण

जालसाजी कर जमानत लेने के आरोपीः भागीरथी पुत्र शारदा प्रसाद (निवासी भुडकी, ज्ञानपुर जनपद भदोही)। लालजी पुत्र सहदेव (निवासी भुसौला, ज्ञानपुर)। गोरख सरोज पुत्र मोहन (निवासी असनांव, ज्ञानपुर)। मोहन पुत्र नेबू  (निवासी मल्लूपुर (असनांव), ज्ञानपुर)। उदयराज पुत्र जयशंकर  (निवासी जोरई, ज्ञानपुर)। सेवालाल पुत्र गाजी (निवासी भुड़की, ज्ञानपुर)। रूसलम बेबो पुत्र ताजेल (निवासी वार्ड 12, फूलबाग, गोपीगंज)। लौधर पुत्र राम जियावन (निवासी कसिदहा, गोपीगंज)। शिवचरन पुत्र सहदेव (भिदिउरा, ज्ञानपुर)। सूरज सिंह पुत्र रामधनी सिंह उर्फ रामचीनी सिंह (निवासी इनारगांव, कोइरौना)। विकास पुत्र रामनिहाल (इनारगांव, कोइरौना)। सूर्य नरायन सिंह पुत्र स्व. वैजनाथ  सिंह (निवासी भुर्रा, कोइरौना)। राजकुमार सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह (निवासी भुर्रा, कोइरौना)। छविनाथ सिह पुत्र स्व. नागेंद्र बहादुर सिंह (निवासी भुर्रा, कोइरौना)।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button