महिला अस्पताल से सटे तालाब के पास मिला नवजात का शव
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). जिला महिला अस्पताल के निकट स्थित तालाब के पास शुक्रवार को एक नवजात का शव पाया गया। तालाब की तरफ से गुजरने वाले किसी व्यक्ति ने शव देखा तो शव फेंके जाने की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया। मामले की छानबीन की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित महिला अस्पताल के पास ही राजा प्रताप बहादुर तालाब स्थित है। आज सुबह एक व्यक्ति ने उक्त तालाब के पास एक नवजात का शव देखा। शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे जन्म के बाद ही उसे यहां फेंक दिया गया होगा और बाद में उसकी मौत हो गई होगी।
जिस स्थल पर शव बरामद हुआ है, वहां सरकारी अस्पताल होने के साथ-साथ कई नर्सिंग होम भी हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जन्म के बाद नवजात को यहां ठिकाने लगा दिया गया होगा। फिलहाल, नवजात का शव मिलने की सूचन पर मौके पर तमाम लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। लोग तमाम तरह की चर्चा भी करते नजर आए।