अपराध समाचार

दिनदहाड़े चोरी हुई बाइक, तीन दिन बाद भी नहीं धरा जा सका चोर

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). लालगंज कस्बे के दीवानी रोड मोहल्ले से 21 अप्रैल को दिनदहाड़े हुई बाइक चोरी की घटना में पुलिस चोर तक नहीं पहुंच सकी है। घटना को तीन दिन गुजर चुके हैं। इससे भी बड़ी बात यह कि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड हो गई है। भुक्तभोगी की तरफ से सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दी गई है।

दीवानी रोड मोहल्ला (वार्ड संख्या आठ) के रहने वाले अंजनी शुक्ल पेशे से शिक्षक हैं। अंजनी शुक्ल ने बताया कि 21 अप्रैल को उनकी बाइक (यूपी72-एवाई-2911) दरवाजे से ही चोरी हो गई थी। दोपहर में बाइक चोरी की घटना की जानकारी भुक्तभोगी को चंद मिनट बाद ही हो गई। उसने तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए तहरीर दी और उसी दिन बाइक चोरी की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दी।

 Hotel के कमरे में फंदे से लटकता मिला प्रयागराज के डिप्टी सीएमओ का शव
अतीक के दफ्तर में मिले खून के निशान, चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद
 तूफान में टूट गया डेंगुरपुर गंगा घाट पर बना पीपे का पुल, आवागमन ठप
16 साल में तीन पार्टी बदलने वाले ‘नंदी’ को अखर रहा रईसचंद्र का भाजपा में आना!
प्रयागराज और गाजीपुर से आए थे जमीन कब्जा करवाने, राइफल-पिस्टल संग 15 गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बाइक को ले जाते हुए कैद हुआ है। अंजनी शुक्ल ने लालगंज पुलिस से मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर  की पहचान कर अविलंब गिरफ्तारी की जाए और उनकी बाइक बरामद कराई जाए।

बिना अनुमति जुलूस निकालने पर एफआईआर

परशुराम जयंती के मौके पर बिना अनुमति जुलूस निकालने के मामले में पट्टी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पट्टी पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश प्रभारी समेत 15 लोगों को नामजद किया है। प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नंदलाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के करैला बाजार में परशुराम जयंती पर शनिवार को बिना अनुमति के शोभा यात्रा निकाली गई। जब पुलिस ने रोका तो कुछ लोग हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए और समझाने पर भी नहीं माने। इस पर बिना अनुमति जुलूस निकालने, धरना-प्रदर्शन करने में 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button