पॉक्सो एक्ट के फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने की कुर्की
प्रतापगढ़ (the live ink desk). मानधाता थाना क्षेत्र के ग्रामसभा हरखपुर के राजस्व गांव डांडी के रहने वाले वांछित शशिकांत गुप्ता पुत्र स्व. दिनेश गुप्ता के घर आज कुर्की की कार्रवाई की गई। पाक्सो एक्ट का आरोपी शशिकांत गुप्ता लंबे समय से फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस ने कई बार अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा की, उसके बाद भी वांछित हाजिर नहीं हुआ। न्यायालय के पुनः आदेश के बाद शनिवार को मानधाता पुलिस ने वांछित अभियुक्त के घर पहुंचकर घर के सामानों की कुर्की की।
Read Also: PRAYAGRAJ में माफिया विजय मिश्र की 10.65 करोड़ की प्रापर्टी कुर्क
Read Also: जल्द ही आठ अरब हो जाएगी हमारी आबादीः एंटोनियो गुटेरेस ने कहा…
एसएसआई भृगु नाथ मित्र ने बताया कि आईपीसी की धारा 354क, 7/8 पास्को एक्ट में वांछित है, जो लंबे समय से फरार चल रहा है। न्यायालय से प्राप्त अभियुक्त के घर कुर्की की गई है। कोतवाली मानधाता के एसएसआई भृगुनाथ मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुर्की के तहत विभिन्नता सामानों की जब्ती की है। इस दौरान एसआई अनुज यादव, एसआई इबरार, आरक्षी पारस यादव, संजय यादव, पिंकी कैलाशी आदि पुलिस जवान आरोपी के घर मौजूद रहे।