दहेज के लिए प्रताड़ित की जा रही थी चंचल देवी, पति समेत चार नामजद
चौरी/भदोही (अनंत गुप्ता). चौरी थाना क्षेत्र के रमईपुर में की गई आत्महत्या के प्रकरण में चार लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दरअसल, यह मामला यहां की ब्राह्मण बस्ती में शुक्रवार को घटित हुआ था। शुक्रवार को दोपहर चंचल देवी (23) पत्नी अनुराग दुबे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
वहीं शनिवार को मृतका के पिता उमाकांत मिश्र (निवासी खेमईपुर) ने थाने में तहरीर देकर बेटी को दहेज के ले प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया, जिसकी वजह से चंचलदेवी ने आत्मघाती कदम उठाया। पिता की तहरीर पर चौरी थाने की पुलिस ने पति, ससुर, ननद व देवरानी के खिलाफ धारा 498ए, 304बी, 3/4 दहेज उत्पीड़न अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। इस संबंध में नवागत थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चलेगी।
यह भी पढ़ेंः भाइयों में होगा स्नेह तो परिवार करेगा उन्नतिः सत्यम महाराज
यह भी पढ़ेंः इलाजरत इंद्रावती देवी की मौत, कुल 17 लोगों की गई जान