अपराध समाचार

सड़क दुर्घटनाओं में टोल प्लाजा कर्मचारी समेत दो की मौत

 गंगापार में हंडिया और यमुनापार के नैनी एरिया में 12 घंटे के अंतराल पर हुए हादसे

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बीते 24 घंटे के दौरान हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में टोल प्लाजा कर्मचारी समेत दो लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा नेशनल हाईवे पर हंडिया कोतवाली क्षेत्र में टोल प्लाजा के समीप बुधवार की देर शाम हुआ। इस हादसे में एक टोल कर्मी की मौत हो गई। जबकि दूसरी घटना यमुनापार के नैनी एरिया में सेंट्रल जेल के समीप गुरुवार सुबह हुई।

जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर हंडिया कोतवाली क्षेत्र में टोल प्लाजा स्थित है। उक्त टोल पर वीरेंद्र सिंह (55) पुत्र पुरुषोत्तम सिंह (निवासी उरावर, फिरोजाबाद) बतौर विंडोमैन कार्यरत थे। बुधवार की देर शाम एक ट्रक वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहा था। उस वक्त वीरेंद्र सिंह कानपुर वाली लेन से वाहनों को हटवा रहे थे। इसी दौरान एक बेकाबू ट्रक वीरेंद्र सिंह को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घायल वीरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार युवक और बुजुर्ग की मौत, तीन घायल

यह भी पढ़ेंः खेत में मिली महिला की लाश, शराब पीने से मना करने पर पति ने की हत्या

यह भी पढ़ेंः FIFA World Cup 2022: डेनमार्क के पत्रकार को लाइव कवरेज से रोका

दूसरी तरफ हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पकड़ने के लिए आगे की पुलिस को एलर्ट किया गया, लेकिन ट्रक चालक प्रयागराज की सीमा को क्रास करते हुए कौशांबी पहुंच गया। हालांकि पहले से मिली सूचना पर एलर्ट रही कौशांबी पुलिस ने भाग रहे ट्रक चालक को धर दबोचा। उसे हिरासत में ले लिया गया है।

दूसरी हादसा गुरुवार की सुबह सेंट्रल जेल नैनी के समीप हुआ। जानकारी के मुताबिक नैनी कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी प्रशांत कुमार (27) पुत्र स्व. प्रमोद कुमार आज सुबह बाइक से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह मिर्जापुर मार्ग पर जेल के समीप पहुंचा, अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। राहगीरों के जरिए हादसे की जानकारी पुलिस तक पहुंची। मौके पर आई पुलिस ने घायल प्रशांत कुमार को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पहचान होने के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी घरवालों को दी।

इस हादसे की खबर मिलते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। अविवाहित प्रशांत के माता-पिताका देहांत अरसा पहले हो चुका है। वह एक दुकान पर काम करता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button