रींवा राजमार्ग पर बेकाबू हुई कार, बाइक सवार को मारी टक्कर
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज-रींवा राजमार्ग पर मंगलवार को बेकाबू कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार भी बेकाबू होकर सड़क से उतर गई और झाड़ियों जाकर रुकी। इस हादसे में घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह हादसा दूसरे पहर तीन बजे बारा थाना क्षेत्र के डांडो चौराहे के समीप हुआ।
यह भी पढ़ेंः Divisional Commissioner ने पहले कागज पर फिर मौके पर जाकर देखी माघ मेले की तैयारी
यह भी पढ़ेंः Mirzapur Range: यातायात माह में 58616 वाहनों का चालान, 21.92 लाख रुपये जुर्माना वसूला
जानकारी के मुताबिक एक कार (एमपी20-सीजी3375) सवार रींवा की तरफ जा रहा था। जैसे ही डांडो चौराहे के समीप पहुंचा, कार अनियंत्रित हो गई और एक बाइक (यूपी81-बीएम-2848) और साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
जोरदार टक्कर लगने से साइकिल सवार छात्र युवराज यादव (13) पुत्र सुरेश यादव (ग्राम सोनरा हर्रो, बारा) एवं बाइक सवार उदय प्रताप सिंह (31) पुत्र लाल बहादुर सिंह (निवासी जिगना, शंकरगढ़) घायल हो गए। दोनों को पहले शिवम हास्पिटल जारी ले जाया गया। हादसे के बाद कार सड़क से उतर के गड्ढे में चली गई। कार सवार बाल-बाल बच गया है। सूचना मिलने पर मुकामी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।