हंडिया में अमरूद की बाग में मिला अधेड़ का शव
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). रविवार को हंडिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढोकरी में एक अधेड़ का शव अमरूद की बाग और खेत में बीच में पाया गया। स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। शव मिलने की जानकारी हंडिया पुलिस को दी गई। मौके पर आई पुलिस ने मौका मुआयनाकर शव को चीर घर भेजा। फारेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना कर घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया।
यह भी पढ़ेंः दिव्य, भव्य, अद्भुत माघ मेलाः सुरक्षा घेरे के बाहर न जाएं, पानी में पैर फिसल सकता है…
यह भी पढ़ेंः काठमांडू से पोखरा जा रहा यात्री विमान क्रैश, क्रू मेंबर सहित 72 लोग थे सवार
शव मिलने का यह मामला हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम ढोकरी का है। पुलिस उपायुक्त गंगानगर ने बताया कि आज सुबह आठ बजे ढोकरी गांव में खेत के किनारे शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की। जबकि फारेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शव की शिनाख्त मढ़ई पासी (55) के रूप में हुई है।
उक्त मामले में परिजनों से भी पूछताछ की गई, लेकिन प्रारंभिक पूछताछ व छानबीन में कोई भी विवाद सामने नहीं आया, जिससे पुलिस किसी नतीजे तक पहुंच पाती। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। परिजनों से मिलने वाली तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को चीरघर भेज दिया गया है।