रानीगंज में भीषण सड़क हादसाः खिचड़ी लेकर जा रहे पिता-पुत्र की मौत, दो गंभीर
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). खिचड़ी लेकर मानधाता जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा रानीगंज थाना क्षेत्र में रानीगंज-पट्टी मार्ग पर बुढ़ौरा, कुंभापुर (भगवतगंज बाजार के नजदीक) में हुआ। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो हुए हैं। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
जानकारी के मुताबिक जौनपुर जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बड़की चवरिया के रहने वाले राधेश्याम (55) पुत्र मंगरू अपने बेटे अजय (23) के साथ खिचड़ी लेकर जनपद के मानधाता जा रहे थे। आज पूर्वाह्न बाइक सवार पिता-पुत्र जैसे ही पट्टी-रानीगंज मार्ग पर बुढ़ौरा-कुंभापुर के समीप पहुंचे, विपरीत दिशा सेआ रहे बाइक सवार से भिड़ंत हो गई। रफ्तार ज्यादा होने के कारण दोनों बाइक पूरी तरह सेक्षतिग्रस्त हो गई और चारों लोग सड़क पर निढाल होकर गिर पड़े।
यह भी पढ़ेंः प्राथमिक विद्यालय कुकुरहटाः स्कूल है या ग्रामीणों का स्टोर रूम!
यह भी पढ़ेंः भूमि विवाद में धारदार हथियार से विधवा की हत्या
यह भी पढ़ेंः खुली बैठक में ग्रामीणों की मांग, नये सिरे से हो पुरबारा की चकबंदी
हादसे के बाद राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पिता-पुत्र राधेश्याम और अजय को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रानीगंज थाना क्षेत्र के पूरे चंदन बीजेमऊ गांव निवासी वहीद (25) पुत्र कुद्दुश व संदीप (20) पुत्र हरिश्चंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
दूसरी तरफ हादसे की जानकारी मृतक राधेश्याम के परिजनों को भेज दी गई है। वहां से रोते-बिलखते परिजन प्रतापगढ़ पहुंच गए हैं। एसपी सतपाल अंतिल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के कारणों के बारे में जानकारी ली।