अंधेरी ईस्ट से धरा गया 25 हजार का इनामिया शिवप्रकाश सेठ
चौरी पुलिस की टीम ने मुंबई से किया गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर भदोही ले आई पुलिस टीम
भदोही (अनंत गुप्ता). तीन महीने से फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया लुटेरे को चौरी पुलिस ने मुंबई से धर दबोचा। चौरी थाने की पुलिस टीम ने अभियुक्त को मुंबई के अंधेरी ईस्ट से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर भदोही लिया गया।
चौरी पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरा तीन महीने से फरारी काट रहा था। गिरफ्त में आया इनामिया लुटेरा चौरी क्षेत्र के सराफा व्यापारी से हुई लूट की घटना में शामिल था। इस घटना में शामिल गिरोह के सरगना समेत अन्य आरोपियों को लूट के माल समेत पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
यह भी पढ़ेंः तीन दिन में की गई 7563 वाहनों की जांच, 1372 का चालान
यह भी पढ़ेंः रायबरेली-प्रयागराज हाईवेः प्रथम चरण में बनेगा ग्रीन फील्ड बाईपास
चौरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चौरी थाना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा धारा-3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त शिवप्रकाश सेठ उर्फ छन्नू पुत्र रामचंद्र सेठ (निवासी मीराशाह पिंडरा, फूलपुर, वाराणसी) को अंधेरी ईस्ट, मुंबई से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से लाकर जनपदीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ मनोज कुमार के साथ एसआई गिरजाशंकर यादव, आरक्षी राहुल गौड़, सुनील कनौजिया के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम शामिल रही।