अपराध समाचार

भारी पड़ी ट्रिपलिंगः डिवाइडर से टकराए बाइक सवार तीन कांवरिए, एसआरएन रेफर

घायलों में पिता-पुत्र और एक समधी शामिल, प्रयागराज के यमुनापार के निवासी हैं सभी घायल

भदोही (संजय मिश्र). ऊंज थाना क्षेत्र के कलिंजरा मोड़ हाईवे पर काशी विश्वनाथ से जल चढ़ाकर अपने घर प्रयागराज लौट रहे बाइक सवार तीन कांवरिए डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए। घायलों में दो को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना होते ही ऊंज थाने के एसआई श्यामबिहारी यादव और एचसीपी अजीत सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस की गाड़ी से ही तीनों को सीएचसी डीघ में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को स्वरूप रानी के लिए रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात 10 बजे प्रयागराज से जल भरकर दो बाइक पर आधा दर्जन कांवरिये, जिसमें एक बाइक पर राजेंद्र कुमार केसरवानी (48) पुत्र भोलानाथ (गांव बीरबल, घूरपुर, प्रयागराज), हरिश्चंद्र केसरवानी (50) पुत्र महावीर (निवासी पनासा, करछना, प्रयागराज) एवं सौरभ केसरवानी (21) पुत्र राजेंद्र कुमार केसरवानी व दूसरी बाइक पर 24 वर्षीय गुड्डू केसरवानी (निवासी मामा भांजा तालाब, नैनी, प्रयागराज), 23 वर्षीय राहुल केसरवानी (निवासी बीरबल, घूरपुर, प्रयागराज) और छोटू जायसवाल (निवासी नीबी, लोहगरा, प्रयागराज) बनारस गए थे।

 ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, ठीक नहीं थी मानसिक स्थिति
अधिवक्ता को मानसिक रोगी बताए जाने पर कोर्ट का बहिष्कार, लेखपाल पर गुस्सा

काशी विश्वनाथ को जल चढ़ाकर सोमवार को सभी लोग बाइक से वापस प्रयागराज लौट रहे थे। रास्ते में ऊंज थाना क्षेत्र के ऊंज कलिंजरा मोड़ के हाईवे के फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार (चालक) सौरभ केसरवानी, राजेंद्र केसरवानी और हरिश्चंद्र केसरवानी अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकरा गए। घायलों में राजेंद्र केसरवानी और हरिश्चंद्र केसरवानी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि सौरभ कम घायल हुआ है।

 IO पर दबाव डाल रहा बीएड की छात्रा से छेड़खानी करने वाला प्रबंधक
माहे मोहर्रम: अंजुमन गुंचा ए क़ासिमया के नौहों पर सिसकियां लेकर रोए अज़ादार

हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रहे ऊंज थाने के एसआई श्याम बिहारी यादव और हेड कांस्टेबल अजीत सिंह खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गए और बिना देर किए तीनों घायल कांवरियों को थाने की जीप से सीएचसी डीघ पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी हास्पिटल रेफर कर दिया। तीनों घायलों में राजेंद्र और सौरभ पिता-पुत्र हैं और राजेंद्र-हरिश्चंद्र एक दूसरे के समधी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button