मेजारोड चौकी प्रभारी ने दो वांछितों को दबोचा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मेजा पुलिस ने गैरजमानती धारा में दर्ज मुकदमे में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनोंके खिलाफ धारा 436, 427, 504, 506 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों के खिलाफ विधिक कार्य़वाही करते हुए चालान भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः बहन के घर आए युवक की कुएं में गिरकर मौत
यह भी पढ़ेंः फांसी के फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव
मेजारोड चौकी प्रभारी रामभवन वर्मा ने बताया कि अपराध संख्या 284/22, धारा 436/427/504/506, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित चल रहे शिवनारायन केशरी उर्फ नंगा पुत्र स्व. बेंचूलाल (ग्राम लोटाढ़, मेजा) और दिनेश कुमार पुत्र शिवनारायन उर्फ नंगा (निवासी उपरोक्त) को मेजा रोड चौराहा से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर इश्तियाक अंसारी के साथ एचसीपी शाहिद खां भी शामिल रहे।