अपराध समाचार

सौरहा नाले के पास बनाई जा रही थी जहरीली शराब, दो गिरफ्तार

फूलपुर पुलिस ने ठिकाने पर की छापेमारी उपकरण समेत 80 लीटर शराब बरामद

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). फूलपुर पुलिस ने कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है, जो यूरिया और नौसादर जैसा जहरीला पदार्थ मिलाकर शराब बना रहे थे। इनके कब्जे से 80 लीटर शराब भी बरामद हुई है। पूछताछ के बाद दोनों का चालान भेज दिया गया है।

पूछताछ में पता चला कि दोनों काफी समय से कच्ची शराब बनाकर बेचने का धंधा करते आ रहे हैं। यह गिरोह नौसादर, यूरिया, गुड़, शीरा आदि से जंगल में कच्ची शराब बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचता था। पूर्व में भी 16 मार्च, 2019 को अभियुक्त राम अवतार को उसके साथी अमरनाथ उर्फ सुरई पुत्र सुन्दर भारतीया (निवासी सौरहा, फूलपुर) के साथ ग्राम सौरहा तालाब के पास से पकड़ा गया था।

यह भी पढ़ेंः वरिष्ठ पत्रकार को मातृशोक, मणिकर्णिका घाट पर छोटे बेटे ने दी मुखाग्नि

यह भी पढ़ेंः बीडीओ से मिल बेघर महिलाओं ने मांगा आवास का लाभ

यह भी पढ़ेंः यूपी के साथ एमपी के लोगों को भी मिलेगा ब्लड बैंक का लाभः अनुप्रिया 

वरिष्ठ उप निरीक्षक जय नारायण सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सौरहा नाले के पास से राम अवतार उर्फ जज्जे पुत्र दातादीन और सुरेश कुमार पुत्र बाबूलाल (निवासीगण सौरहा) को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है। मौके से भट्टी सहित शराब बनाने की सामग्री, 80 लीटर कच्ची शराब, पांच किलो यूरिया, आधा किलो नौसादर भी बरामद हुआ है। गिरफ्तारी और बरामदगी के प्रकरण में धारा 272 व 60/60(2) आबकारी अधिनियम का केस दर्ज किया गया है। धरे गए अभियुक्तों के खिलाफ फूलपुर थाने में पांच अभियोग पहले से पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मोनिश आलम, एचसीपी अमरनाथ सिंह यादव और देवेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button