ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). ससुराल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने गए युवक की वापसी में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के रानीगंज चौराहा के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस ने घायल को सीएचसी शंकरगढ़ पहुंचाया, जहां डाक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया गया है। जैसे ही इस हादसे की सूचना घर पहुंची, घर में कोहराम मच गया। ससुराल पक्ष से भी रोते-बिलखते लोग अस्पताल पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक यमुनानगर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जूही (जूही चौराहा) निवासी धर्मेंद्र वर्मा (28) पुत्र रामलाल वर्मा की ससुराल में बीती शाम एक कार्यक्रम था, जिसमें भाग लेने के लिए धर्मेंद्र अपनी ससुराल गया था। कार्यक्रम से खाली होने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में रानीगंज चौराहे (बसहरा) के पास वह असंतुलित होकर सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया।
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि धर्मेंद्र वर्मा वहीं पर गिरकर लहूलुहान हो गया। हादसे के बाद मौके पर जुटे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घायल को 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, पर कोई फायदा नहीं हुआ। हादसे की सूचना जैसे ही धर्मेंद्र के घर पहुंची, वहां मातम पसर गया। ससुराल पक्ष में भी शोक कीलहर दौड़ गई। एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आगे की विधिक कार्य़वाही की जा रही है।