बिस्तर पर मिला सेवानिवृत्त शिक्षक का रक्तरंजित शव, सिर पर प्रहार कर की गई हत्या
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगानगर के मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त शिक्षक की हत्या कर दी गई। इस वारदात की जानकारी आज सुबह हुई तो घर में हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लिया। शव को चीरघर भेजते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शिक्षक के सिर पर चोट के गंभीर निशान हैं। बिस्तर पर काफी खून फैला हुआ था। मामले को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं।
हत्या का यह सनसनीखेज मामला मऊआइमा के सिसईसिपाह का है। जानकारी के मुताबिक यहां के निवासी सूर्यभान सिंह (65) बतौर शिक्षक रिटायर हुए थे। सूर्यभान सिंह के चार बेटे सुनील सिंह, दिनेश सिंह, बृजेश सिंह और राजू सिंह हैं। बताया जाता है कि बीते दिनों सूर्यभान सिंह और और बेटे दिनेश सिंह से संपत्ति के बंटवारे को लेकर तकरार हुई थी। मामला पुलिस तक भी पहुंचा था। इसके बाद मामला शांत हो गया था।
शिवकुटी में ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत |
Jalaun Police: सिपाही की हत्या करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर |
इधर, रविवार की रात घर में सबकुछ ठीकठाक था। सूर्यभान सिंह मकान के बरामदे में चारपाई पर सोए हुए थे। सोमवार को सुबह जब सूर्यभान सिंह काफी देर तक नहीं उठे तो परिजन सूर्यभान को जगाने पहुंचे, जहां की हालत देख परिजनों के होश उड़ गए। बिस्तर परसूर्य़भान सिंह का रक्तरंजित शव पड़ा था। शव देख पूरे घर में चीख-पुकार मच गई। आसपास केलोग भी जमा हो गए।
मामले की खबर लगते ही मऊआइमा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे कमरे की छानबीन की। घरवालों से भी जानकारी ली। फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य एकत्र किया। मऊआइमा पुलिस के मुताबिक शव को चीरघर भेजते हुए मामले की तहकीकात की जा रही है। सिर पर चोट के गंभीर निशान हैं। फिलहाल, इस हत्याकांड को लेकर मौके पर तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।