ट्यूबवेल की रखवाली के विवाद में हुई थी हत्या, दो अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). 28 अप्रैल की रात भारी हथियार से की गई प्रेमलाल की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह हत्या ट्यूबवेल की रखवाली को लेकर हुई थी। हत्या के बाद अभियुक्तों ने चुप्पी साध ली। मामले में मृतक के पत्नी की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और अभियुक्तों को धर दबोचा। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हत्या का यह मामला पड़ोसी जनपद कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र का है।
सराय अकिल के प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल, 2023 की क्षेत्र के कोटिया निवासी प्रेमलाल की लोहे के राड से मारकर हत्या करदी गई थी। मामले की जानकारी अगले दिन सुबह हुई। मौका मुआयना कर शव को विच्छेदन गृह भेजा गया। इस मामले में मृतक की पत्नी की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर धारा 302, 34 के तहत केस दर्ज किया गया।
मामले की विवेचना के दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर उक्त हत्या के मामले में बृजेश पुत्र कंधई (निवासी कोटिया, सराय अकिल) और मंजय पुत्र सुखराम (निवासी उपरोक्त) को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि प्रेमलाल के साथ ट्यूबवेल की रखवाली को लेकर उक्त लोगों की हाथापाई हुई थी। इससे नाराज दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी। हत्या वाली रात प्रेमलाल कोटिया स्थित पुराने ट्यूबवेल पंचायती अखाड़ा की छत पर सोया था। उसी दौरान उसके चेहरे व सिर पर लोहे के राड सेप्रहारकर मौत के घाट उतार दिया।
अगले दिन इस हत्याकांड की सूचना मंजय के द्वारा अपने पड़ोसी प्रेमचंद्र कोरी पुत्र मंदराज कोरी के माध्यम से उक्त मामले की जानकारी न देकर रणविजय के यहां प्रेमलाल के मरने की सूचना दी। इस पर रणविजय व गांव के अन्य लोगों को शक हुआ। पूछताछ के बाद दोनों हत्या अभियुक्तों का चालान भेज दिया गया।