हाईवे पर खड़े टेंपो में ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
दो महिला और एक पुरुष घायल, जयरामपुर में बुआजी के इनारा के पास हुआ हादसा
भदोही (विष्णु दुबे). जयरामपुर में बुआजी के इनारा के पास खड़े एक मालवाहक टेंपो में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो महिला व एक पुरुष को चोटें आई हैं। तीनों घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे मिर्जापुर जनपद के मदनपट्टी गांव (थाना चील्ह) से कुछ महिलाएं व पुरूष मालवाहक टेंपो में सवार होकर वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए कोइरौना जा रहे थे। जैसे ही मालवाहक टेंपो बुआजी के इनारा के पास पहुंचा, चालक ने किसी कार्य से वाहन को हाईवे के दक्षिणी पटरी पर खड़ा कर दिया और टेंपो सवार एक व्यक्ति पास में ही किसी अन्य को बुलाने चला गया।
इसी दरम्यान औराई के तरफ से आ रहे एक ट्रक ने आटोरिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में सवार मीना देवी (51) पत्नी राकेश यादव (निवासी मदनपट्टी) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और राजकुमार यादव पुत्र शंभू यादव (40), सुदेवी (32) पत्नी बच्चन यादव और प्रमिला देवी (36) पत्नी राजकुमार यादव गंभीर रुप से घायल हो गईं।
घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी औराई ले जाया गया, जहां से तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
इस मामले में औराई पुलिस का कहना है कि इस हादसे में घायल हुईं मीना देवी को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, लेकिनउन्हे बचाया नहीं जा सका। जबकि सुदेवी, प्रमिला और राजकुमार यादव पुत्र शंभू यादव का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया गया है। वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।