गोपीगंज कस्बे में छिपा था जिला बदर अभियुक्त, पुलिस ने दबोचा
भदोही. गोपीगंज पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, मारपीट, गाली-गलौच, धमकाने व गुंडा नियंत्रण अधिनियम के कुल आधा दर्जन केस दर्ज हैं।
अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के क्रम में मंगलवार को गोपीगंज पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त करन यादव पुत्र अमृतलाल यादव (निवासी पिपरिस महादेवा, थाना भदोही) को गोपीगंज कस्बे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक उसे छह माह के लिए जिला बदर किया गया था, लेकिन वह छिप-छिपकर घर में ही रह रहा था। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना स्थानीय पर धारा 3/10 यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त के खिलाफ भदोही थाने में विभिन्न संगीन धाराओं वाले कुल आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी गोपीगंज मनोज कुमार राय, कांस्टेबल योगेश कुमार, सुनील अहिरवार शामिल रहे।