बुधवार को घर से निकली थी युवती, शुक्रवार को तालाब में मिला शव
शौच के लिए निकली युवती का शव तालाब से बरामद, तीन संदिग्ध हिरासत में
भदोही. बुधवार को दूसरे पहर शौच के लिए घर से बाहर निकली युवती का आज दोपहर एक तालाब में शव पाया गया। मामले में गुरुवार को मृतका के पिता की तरफ से तहरीरदी गई थी। उस आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। इसी बीच शुक्रवार को दोपहर युवती का शव मिलने की जानकारी हुई।
इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश भारती ने बताया कि भदोही थाना क्षेत्र के नेवादा कला गांव के रहने वाले चंदूलाल शर्मा ने 26 अक्टूबर तहरीर देकर बेटी के गायब होने की जानकारी दी थी। आज एक तालाब में युवती का शव पाया गया। मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही कीजा रही है।
मंझनपुर से राजधानी के लिए रवाना हुई कलश यात्रा, डीएम ने दिखाई हरी झंडी |
मुख्य सचिव से मिलने जा रहे किसान नेताओं को पुलिस ने रोका, शाम को थाने से छोड़ा |
चंदूलाल शर्मा की तरफ से दी गई तहरीर में बताया गया है कि बुधवार को दोपहर उनकी 19 वर्षीय बेटी शौच केलिए घर से बाहर निकली थी, जो लौटकर नहीं आई। आरोप लगाया कि गांव का ही एक युवक उनकी बेटी के पीछे पड़ा था। वही बेटी को कहीं भगा ले गया है। मामले की शिकायत करने पर आरोपी पक्ष के द्वारा धमकाया जा रहाथा।
इस मामले में भदोही पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की। इधर, शुक्रवार को दोपहर करीब 120 बजे नेवादां कला में स्थित तालाब से लापता युवती का शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के पश्चात शव को चीरघर भेजा।
इस मामले में आरोपीपक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा नामजद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे और विधिक कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस स्मृति दिवसः जीआईसी परिसर में लगी शहीद सुलभ उपाध्याय की प्रतिमा |
जहां-जहां पड़े श्रीराम के चरण, उसी राह से गुजरी साधु-संतों की यात्रा |