रानीगंज कैथौला से चुराई गई बाइक जेठवारा में बरामद, दो मामलों में तीन गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रानीगंज कैथौला बाजार से चुराई गई मोटरसाइकिल के साथ दो चोरों को जेठवारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बाइक का नंबर बदलकर इस्तेमालकर रहे थे। जेठवारा पुलिस ने बाइक चोरों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ एक कसाई को भी धर दबोचा है।
जेठवारा थाना क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर विनीत कुमार उपाध्यायने बताया कि चेकिंग के दौरान नागापुर मोड़ के पास से आशू कुमार और विवेक सिंह को चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। बाइक पर गलत नंबर डाला गया था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने यह मोटरसाइकिल लालगंज क्षेत्र के रानीगंज कैथौला से चुराई थी। इस बाइक चोरी का मामला लालगंज थाने में दर्ज है।
जेठवारा पुलिस ने धारा 411, 419, 420, 465 का केस दर्ज कर आरोपी का चालान भेज दाय है। आशू कुमार पुत्र श्यामलाल जेठवारा के जगदीशपुर और विवेक सिंह पुत्र कृष्णभान सिंह गंभीरा का निवासी है।
अतीक अहमद के वकील ने मांगी तीन करोड की रंगदारी, एफआईआर दर्ज |
पुलिस मुठभेड़ में रेप के आरोपी को लगी गोली, कक्षा सात की छात्रा संग की थी मनमानी |
UPATS Exposed: 814 सिम और 10 सिम बाक्स के साथ सरफराज, वाजिद और अमन गिरफ्तार |
Fake telephone exchange Exposed: हर छह घंटे पर अपने आप बदल जाते हैं नंबर |
दूसरी तरफ जेठवारा थाने के दरोगा अरुण कुमार मौर्य व सुमित सिंह ने अपराध संख्या 17/22 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 429 भादवि और अपराध संख्या 17/23 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित चल रहे आलम पुत्र हाकिम अली को धर दबोचा।
अभियुक्त आलम मानधाता थाना क्षेत्र के रामपुर बजहा का निवासी है। यह गिरफ्तारी जेठवारा थान क्षेत्र के नूरपुर नहर पुलिया के पास से की गई है।