Lucknow Highway के किनारे झाड़ियों में मिला लापता युवक का शव
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). 15 जून की दोपहर से लापता चल रहे युवक का शव रविवार (18 जून) की सुबह हाईवे के किनारे पाया गया। राहगीरों के द्वारा प्रयागराज-लखनऊ हाईवे के किनारे झाड़ियों में शव देखे जाने की सूचना पुलिस तक पहुंची। मौके पर पहुंची मानिकपुर पुलिस ने शव को वहां से बाहर निकलवाया और उसकी शिनाख्त करवाई। पहचान होने पर पुलिस ने घरवालों को सूचित किया।
जानकारी के मुताबिक कुंडा कोतवाली क्षेत्र के चिकवन टोला का रहने वाला मोहम्मद आरिफ हुसैन (18) पुत्र मोहम्मद शमीम बीते 15 जून को किसी कार्य से घर से बाहर निकला था। उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। बेटे के घर नहीं लौटने से परेशान परिजनों ने आसपास पता किया। हर संभव स्थानों, दोस्तों व रिश्तेदारियों में तलाश के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। कुंडा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू की।
इधर, रविवार को सुबह समीपवर्ती थाना क्षेत्र मानिकपुर के मिरगड़वा गांव में एक युवक का शव झाड़ियों के बीच देखा गया। लखनऊ हाईवे के निकट झाड़ियों में शव मिलने की सूचना पर मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर शव को चीरघर भेजा। मानिकपुर पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।