Lakhimpur Kheri: साड़ी पहनकर घर में घुसा था चोर, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
लखीमपुर खीरी (the live ink desk). चोरी की नीयत से मकान में घुसे युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। हत्या का यह मामला जनपद के ईसानगर थाना क्षेत्र के चलहार गांव की है। बताया जाताहै कि युवक साड़ी पहनकर मकान के अंदर दाखिल हो गया था, लेकिन महिलाओं की संख्या ज्यादा होने पर घरवालों के संदेह हुआ। घरवालों ने पूछताछ शुरू की तो वह भागने लगा, इसके बाद जुटी भीड़ ने उसे पीटकर बेदम कर दिया।
यह भी पढ़ेंः Jodhpur: वैवाहिक समारोह में गैस सिलेंडर फटा, पांच की मौत, 55 गंभीर
यह भी पढ़ेंः यूरेशियन इकोनॉमिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए किर्गिस्तान पहुंचे पुतिन
जानकारी के मुताबिक ईसानगर थाना क्षेत्र के चहलार गांव के एक मकानमें बीती रात एक युवक साड़ी पहनकर घुस गया। रात के अंधेरे में पहले तो घरवालों को इसकी जानकारी नहीं होपाई, लेकिन जब तक जानकारी हुई तो घर के लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वहभागने लगा। इस पर घरवालों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए और फिर साड़ी पहनकर भाग रहे युवक की जमकर पिटाई कर दी।
इस मामले की सूचना पर मुकामी पुलिस पहुंच गई और साड़ी पहने युवक के संबंध में जानकारी एकत्र की। शव को चीरघर भेज दिया गया है। पुलिस मामले मेंआगे की तफ्तीश कर रही है। युवक के मौत के मामले में पुलिस पिटाई करने वालों को शिनाख्त करवा रही है।