अपराध समाचार

डकैती की योजना बना रहे शातिर बदमाश गिरफ्तार, सफारी बरामद

पिस्टल, कारतूस और चार फोन बरामद, एक अभियुक्त फरार

प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). कोतवाली नगर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अभियुक्त भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। धरे गए शातिर बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस, चार मोबाइल फोन और एक टाटा सफारी गाड़ी (यूपी72-एएस-0001) बरामद हुई है।

यह भी पढ़ेंः चार किलो गांजा के साथ एक अभियुक्त धराया

उप निरीक्षक धनंजय राय ने बताया कि चेकिंग के दौरान क्षेत्र के चारु नर्सिंग होम, भगवा रोड के पास डकैती की योजना बना रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक व्यक्ति भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकला। गिरफ्त में अमन त्रिपाठी पुत्र राकेश त्रिपाठी (मकूनपुर, कोहड़ौर), आर्यन त्रिपाठी पुत्र नवनीत त्रिपाठी (मोहनगंज, लीलापुर, हालपता पंचमुखी मंदिर के पीछे, बलीपुर, कोतवाली नगर) और  बैजनाथ वर्मा पुत्र राममिलन वर्मा (महमूदपुर डीह, ढूगूपुर, गोंसाईगंज, सुल्तानपुर) से कड़ाई से पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ेंः “मैं शपथ लेता हूँ कि राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखूंगा…”

यह भी पढ़ेंः गैरइरादतन हत्या के अभियुक्त को पांच वर्ष की कठोर सजा

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जो व्यक्ति गाडी से कूदकर भागा है, वह आदित्य सिंह पुत्र विजय कुमार है, जो अंतू थाना क्षेत्र के दुबेपुर डांगरी का निवासी है। यह सभी लोग डकैती की योजना बना रहे थे। यह गाड़ी आदित्य सिंह की ही है। डकैती किसके यहां डालनी थी, इसकी जानकारी भी आदित्य को ही थी। फिलहाल पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 399, 402,  3/25 आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button