अपराध समाचार

NH पर भीषण सड़क हादसे में तीन की मौतः तीन घंटे तक फंसा रहा शव

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). वाराणसी-कानपुर हाईवे (National Highway) पर गुरुवार को सुबह दो ट्रकों की बीच हुई जोरदार टक्कर (Road Accident) में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा दोनों ट्रकों के आमने-सामने टकराने से हुआ। जोरदार टक्कर से दोनों दोनों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस वजह से उसमें फंसे लोगों को निकालने में ढाई से तीन घंटे का वक्त लग गया। यह दर्दनाक हादसा कौशांबी जनपद के गुलामीपुर गांव में (सैनी थाना क्षेत्र) में हुआ। इस हादसे में एक घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक कौशांबी जनपद के सैनी थाना क्षेत्र में आज सुबह दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। गुलामीपुर गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर हुई टक्कर के बाद हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही सैनी व कड़ाधाम कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और टक्कर के बाद दोनों वाहनों में फंसे चालक व खलासी को निकाला गया। जिसमें ढाई से तीन घंटे तक का वक्त लग गया। क्षतिग्रस्त ट्रक की बाडी के बीच से शवों को निकालने के लिए पुलिस को कटर का इस्तेमाल करने पड़ा।

रामप्रताप उर्फ चुन्नू हत्याकांडः बंदूक से मारी गई गोली, 12 बोर की बंदूक और पिस्टल बरामद

दोनों ट्रकों से चालक व खलासी को निकाले जाने के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर ट्रक चालक जीतराम सैनी (33) पुत्र गणेश प्रसाद, खलासी बबलू (35) और दूसरे ट्रक के चालक सबीहुल (40) को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे खलासी को गंभीर चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद हाईवे से दोनों वाहनों को हटवाया गया। हादसे कीवजह से काफी देर तक नेशनल हाईवे (National Highway) पर यातायात भी प्रभावित रहा।

इस मामले कीजानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने बताया कि National Highway पर सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर गांव में दो ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों शवों को चीरघर भेजने के साथ ही आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। जबकि एक घायल का इलाज जारी है।

 International Yoga Day: परेड मैदान में 8000 लोगों ने किया योगाभ्यास
योग दिवस पर योगमय दिखा बेल्हाः पुलिस लाइन परिसर में जनप्रतिनिधियों ने किया अभ्यास

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button