अपराध समाचार

जलेसरगंज बाजार में सगरा के पास मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर सलमान गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जलेसरगंज बाजार में शुक्रवार की शाम मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है। हिस्ट्रीशीटर लूट, छिनैती समेत कई मामलों में वांछित चल रहा था। इस दौरान कुछ अन्य बदमाश मौके भाग निकले। यह मुठभेड़ जलेसरगंज-धारूपुर मार्ग पर स्थित सगरा के पास हुई। मुठभेड़ को लेकर आसपास के लोगों में काफी समय तक अफरातफरी देखने को मिली।

जानकारी के मुताबिक लालगंज कोतवाली के खानापट्टी (ककरहिया) निवासी मकबूल का बेटा सलमान हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। लालगंज कोतवाली समेत कई अन्य थानों में सलमानके खिलाफ लूट, छिनैती समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी आईपीएस प्रशिक्षु अमृत जैन ने बताया कि  मुखबिर की सूचना पर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर जलेशरगंज-धारूपुर मार्ग पर स्थित तालाब (सगरा) के पास घेराबंदी की गई थी।

आपके लिए मुखर्जी पार्क में लगी है विकास प्रदर्शनी, निहारिए भदोही की विकासगाथा
मनमानीः बरसात में भी पानी को तरस रहा अमृत सरोवर, ऊंचाई पर बिछा दी पाइप

इस दौरान आहट मिलने पर बदमाशों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायरिंग की और घेराबंदी कर हिस्ट्रीशीटर सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, इस दौरान कुछ बदमाश भागने में कामयाब रहे। जिनकी तलाश जारी है। इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई। सगरा तालाब के तीन तरफ बाग और समतल जमीन है, इस वजह से गोली चलने के कारण शुरुआत में लोगबाग भी मामला समझ नहीं पाए और दहशत में आ गए। हालांकि, मुठभेड़ की जानकारी होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। मौके से पुलिस ने एक बाइक भी रिकवर की है। फरार लोगों की तलाश जारी है।

पांच इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, 16 के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
440 के स्थान पर 165 घरों में ही दिया पेयजल का कनेक्शन, डीएम ने जताई नाराजगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button