पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए मासूम शुभ के हत्यारे, पुलिस कमिश्नर ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नगर पंचायत शंकरगढ़ के रहने वाले शुभ केसरवानी (13) पुत्र विक्की केसरवानी की हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस की दो अपहर्ताओं से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों को गोली लगी है। क्रास फायरिंग में सिपाही सागर भी हाथ में गोली लगने से घायल हुआ है।
यह मुठभेड़ शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बरगड़ी के समीप हुई है। फिरौती के लिए अपहरण की हत्या की खबर मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने भी मौका मुआयना किया और हालात का जायजा लेने के साथ-साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। दोनों अपहर्ताओं के कब्जे से दो पिस्टल-कारतूस, बिना नंबर की बाइक, मोबाइल फोन और शर्ट बरामद हुई है।
शंकरगढ़ में भरोसे का कत्लः खरगोश दिखाने के बहाने बुलाकर की गई शुभ की हत्या |
12 घंटे में दो हत्याओं से दहला यमुनानगरः घूरपुर के दानपुर चकिया में बुजुर्ग की हत्या |
बताते चलें कि शंकरगढ़ कस्बा के सदर बाजार निवासी विक्की केसरवानी के बेटे शुभ केसरवानी (13) शनिवार की शाम दुकान से गायब हो गया था। रात लगभग नौ बजे अज्ञात नंबर से आए फोन से अपहरण की जानकारी हुई। अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख रुपये लेकर समीप के डभौरा जंगल में बुलाया था। इसके बाद विक्की केसरवानी ने पुलिस की मदद ली। पुलिस सक्रिय हुई तो अपहरणकर्ताओं ने शुभ केसरवानी की हत्या का शव को फेंक दिया।
दूसरी तरफ, सक्रियता सेजुटी एसओजी व शंकरगढ़ पुलिस की कई टीमों ने पूरे जंगल को घेर रखा था। इस वजह से बदमाशों को भागने का कोई मौका नहीं मिला और रविवार को जंगल में कांबिंग के दौरान दो अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों घायल हो गए। दोनों की पहचान संजय और सुखदेव के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि शंकरगढ़ कस्बा निवासी पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की के बेटे शुभ को ट्रक चालक (पुष्पराज केसरवानी के ट्रक का पुराना चालक) का भाई और एक अन्य रिश्तेदार जंगल में खरगोश दिखाने का बहाना बनाकर साथ ले गए थे। जंगल में लेजाने के बाद दोनों ने शुभ की हत्या कर दी और फिरौती मांगने की नीयत से शुभ के घरवालों को फोन मिलाया। इसके बाद शुभ के अपहरण की जानकारी हो पाई।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि संवेदनशील मामले की तत्काल जांच शुरू की गई और जंगल की कांबिंग शुरू की गई। जिसमें गणेश नामक व्यक्ति की निशानदेही पर बरगढ़ (चित्रकूट) के जंगल से शुभ का बरामद हुआ। मामले की छानबीन चल ही रही थी कि इसी दौरान दो अपहर्ताओं की लोकेशन ट्रेस हुई, जब पुलिस ने घेराबंदी की तो दोनों ने फायर खोल दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दोनों घायल हो गए, जिन्हे अस्पताल ले जाया गया है।
दोनों के पैर में गोली लगी है। दोनों के कब्जे से दो पिस्टल, चार कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल, शर्ट और फोन बरामद हुआ है। आरोपियों ने शर्ट को धोने की कोशिश की थी। पूरे मामले की विवेचना जारी है।