सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नारीबारी पुलिस चौकी क्षेत्र में गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना (Road accident) में बाइक सवार युवक की मौत (killed a bike rider) हो गई। हादसे के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते नाराज परिजनों ने रींवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। एनएच पर जाम की सूचना होते ही एसीपी बारा संतलाल सरोज, एसओ शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह, नारीबारी चौकी प्रभारी संतोष कुमार आदि मौके पर पहुंचे और नाराज परिजनों को समझाकर मामले को शांत कराया।
अपहरण का वांछित गिरफ्तार, अपहृता बरामद, एक अन्य मामले में दो गिरफ्तार |
साधन सहकारी समिति का चुनावः नाम वापसी के बाद इन स्थानों पर होंगे चुनाव |
काफी प्रयास के बाद परिजन सड़क से शव उठाने को तैयार हुए। पुलिस ने बताया कि शव को चीरघर भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के सलैया खुर्द निवासी रामबाबू (40) पुत्र हरीलाल किसी कार्य से मोटरसाइकिल द्वारा नारीबारी की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसे कार से टक्कर लग गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
गंभीर रूप से जख्मी रामबाबू को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर लौट आए और एनएच पर शव रखकर जाम लगा दिया। एसओ शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों को समझा कर मामले को शांत करा दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। शव को चीरघर भेजते हुए आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।