अपराध समाचार

आगरा से गिरफ्तार हुआ 25 हजार का इनामिया तस्कर सोनू जाट

जनवरी माह में चेकिंग के दौरान सफारी कार छोड़ फरार हुए थे गांजा तस्कर

भदोही (विष्णु दुबे). औराई पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के मामले में 25 हजार के इनामिया अभियुक्त सोनू जाट को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बस स्टेशन ट्रांसपोर्टनगर आगरा से की गई है। बताते चलें कि औराई पुलिस ने जनवरी माह में एक गांजा तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। मामले की विवेचना में कई अन्य नाम प्रकाश में आए थे, जिसमें सोनू जाट समेत अन्य के नाम शामिल हैं। इस पर पुलिस ने सोनू जाट की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

औराई पुलिस ने बताया कि जनवरी, 2023 महीने में एक क्विंटल, 17 किलो गांजा सफारी स्टोर्म कार से बरामद हुआ था। गांजा तस्कर इस कार को लेकर बिहार की तरफ जा रहे थे। यह बरामदगी माधोसिंह अंडर पास, खमरियां मोड़ के पास से की गई थी। चेकिंग के दौरान तस्कर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए थे। उक्त मामले की विवेचना में अभियुक्तगण दिनेश कुमार सिंह (निवासी रामगढ़ी मानगढी, थाना बाजना, जनपद मथुरा), प्रमोद कुमार (निवासी हथिगाहा, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज), सोनू जाट (निवासी सिकंदरा चर्च रोड चक्की वाले के बगल में, थाना सिकंदरा, आगरा, स्थाई पता ग्राम क्रावली, हउआ पुरा, थाना अछमेरा, जिला आगरा) और लोकी (पता अज्ञात) का नाम प्रकाश में आया था। जिनके विरूद्ध एसपी ने 25025 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

औराई पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आगरा निवासी सोनू जाट गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सोनू जाट को आईएसबीटी बस स्टेशन ट्रांसपोर्ट नगर, आगरा से गिरफ्तार किया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव कांस्टेबल गोपाल, गुलशन, सुरेंद्र कुमार रहे।

रोजगार के लिए बनी कालोनी में बना लिया आशियाना, दी जाएगी नोटिस
Hindu Months: A Calendar of Festivals and Celebrations
भरण-पोषण का रुपया नहीं देने वाले पहुंचे जेल, वसूली गई रकम

हेल्थ कैंप में 1200 बकरियों को खिलाई गई दवा 

भदोही. औराई क्षेत्र के मटकीपुर गांव में पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. राजेश कुमार उपाध्याय के निर्देशन में राजकीय पशु चिकित्सालय औराई द्वारा मटकीपुर गांव में एक दिवसीय पशु आरोग्य शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें चिकित्सकों द्वारा पशुपालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

राजकीय पशु चिकित्सालय औराई के उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. शशांक शेखर ने बताया कि 77 गाय, 42 भैंस, 62 बकरियों को कृमिनाशक व खनिज मिश्रण बांझपन से संबंधित दवाएं दी गईं और आसपास के गांवों में 1200 बकरियों को सामूहिक दवा पान कराया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान समेत पशुपालक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button