अपराध समाचार

45 लाख की शराब छोड़कर भागे 15-15 हजार के इनामिया शराब तस्कर गिरफ्तार

छह अक्टूबर को पुलिस द्वारा रोके जाने पर शराब से लदा ट्रक छोड़कर हुए थे फरार

भदोही (विष्णु दुबे). औराई पुलिस ने क्षेत्र से 15-15 हजार के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गोपीगंज, ज्ञानपुर मोड़ से की गई है। एसपी ने बताया कि अक्टूबर माह में चेकिंग के दौरान शराब तस्कर शराब से लदा एक ट्रक छोड़कर भाग निकले थे। उस ट्रक में 45 लाख रुपये की शराब लादी गई थी, जिसे हरियाणा से बिहार ले जया जा रहा था।

एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच व थाना औराई की संयुक्त टीम द्वारा बीते 6 अक्टूबर को औराई क्षेत्र के उगापुर नहर पुलिया के पास से वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक दस चक्का ट्रक को बल का प्रयोग कर रोका गया। उक्त ट्रक हरियाणा से बिहार जा रहा था। ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में 675 पेटी (6020 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

यह भी पढ़ेंः समाधान दिवस पर सुनी गई फरियाद, विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर जानी गई जरूरत

यह भी पढ़ेंः शैक्षिक भ्रमण पर प्रयागराज आ रही स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, दो बच्चों की मौत

यह भी पढ़ेंः जौनपुर, भदोही के तीन लड़के देशभर में घूम-घूम कर रहे थे जालसाजी, 28 एटीएम कार्ड संग गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि बरामद शराब और ट्रक की अनुमानित कीमत 52 लाख रुपये आंकी गई है। उक्त शराब बरामदगी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो शराब तस्कर भागने में सफल रहे। विवेचना के क्रम में प्रकाश में आए दोनों शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 15-15 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया था।

उक्त फरार चल रहा शराब तस्करों को प्रभारी निरीक्षक औराई गगनराज सिंह ने आज मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा। प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि पूर्व में शराब बरामदगी के संबंध में धारा 60/ 63 आबकारी अधिनियम, धारा 419, 420, 467, 468, 471 का केस दर्ज किया गया था। इसी केस में प्रकाश में आए 15-15 हजार के इनामिया शराब तस्कर अमित कुमार शर्मा व सुमित कुमार शर्मा पुत्रगण महेश चंद शर्मा (निवासीगण बड़रौनी, थाना बिल्सी, जनपद बदायूं) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ दरोगा सुरेश सिंह यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार, अनुज कुमार, पुष्पेंद्र अहिरवार शामिल रहे।

 ज्ञानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्करः मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में ज्ञानपुर पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से गांजा बरामद हुआ है। ज्ञानपुर पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दुर्गागंज तिराहा के पास से इंदु पुत्र जुम्मन (निवासी वार्ड नं0-4 कुंवरगंज, ज्ञानपुर) को 790 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button