2.9 लाख के जेवरात संग पिता-पुत्री गिरफ्तार
गोपीगंज सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं का 2.9 लाख रुपये का माल बरामद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). गोपीगंज और सुरियावां पुलिस की संयुक्त टीम ने दो शातिर चेन स्नेचरों को गिरफ्तार करते हुए 2.9 लाख रुपये के जेवरात बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने क्षेत्र के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं का खुलासा भी किया है।
गोपीगंज व सुरियावां की संयुक्त पुलिस टीम चेन स्नेचिंग और लूट के आरोपी मंगल यादव उर्फ मोछू यादव पुत्र स्व. दुदुल यादव (निवासी तेलगुड़वा, चोपन, सोनभद्र) और अंजली देवी पत्नी राजेश गौड़ (निवासी केदारपुर, थाना गोपीगंज) को गिरफ्तार किया है। अंजली यादव दूसरे आरोपी मंगल यादव की बेटी है। इनके कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई लूट, छिनैती की घटनाओं के संबंध में पंजीकृत अभियोगों से संबंधित चार अदद चेन व एक अदद लॉकेट (मंगलसूत्र) पीली धातु का बरामद हुआ है। इनकी बाजारू कीमत 2.9 लाख रुपये है। इसके साथ ही पुलिस ने चार घटनाओं का खुलासा किया है।
यह भी पढ़ेंः जानलेवा हमले के अभियुक्त समेत तीन चोर गिरफ्तार