चुनावी रंजिश में किया था शशिकांत का कत्ल, चार हत्यारे गिरफ्तार
सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, 18 सितंबर को वरुणा नदी से बरामद हुआ था शव, चप्पल और मोबाइल बरामद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भदोही पुलिस ने शशिकांत हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार हत्यारों को गिरफ्तार किया है। शशिकांत का शव 18 सितंबर को वरुणा नदी में ग्राम तुलसीचक (भदोही) से बरामद किया था। हत्यारोपियों की निशानदेही से पुलिस ने मृतक की चप्पल और मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि शशिकांत की हत्या चुनावी रंजिश में की गई थी।
उल्लेखनीय है कि 18 सितंबर को कोतवाली भदोही केग्राम तुलसीचक स्थित वरुणा नदी से शशिकांत पुत्र शिवकुमार (पंचायत सहायक) का शव बरामद हुआ था। 25 वर्षीय शशिकांत भदोही के ही याकूबपुर का रहने वाला था। उक्त घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध धारा- 302, 201, 34 का अभियोग दर्ज का था।
यह भी पढ़ेंः 2023 तक भदोही को ‘निपुण’ बनाने का लिया संकल्प
उक्त प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस ने हत्याभियुक्त विनोद कुमार पुत्र जयराम गौतम, कमलेश पुत्र जयराम गौतम, अभिषेक कुमार पुत्र कमलेश गौतम और उदयभान पुत्र स्व. अमरदेव गौतम (समस्त निवासीगण याकूबपुर, थाना भदोही) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के हत्थे चढ़े अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर उक्त लोगों द्वारा शशिकांत की हत्या की गई थी। हत्या के उपरांत उसका शव वरुणा नदी में फेंक दिया गया था। अभियुक्तों के कब्जे से मृतक का पहना हुआ चप्पल व मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ेंः Legal Awareness Drive of TMU organized in GDTS Vidya Mandir
अप्राकृतिक दुष्कर्म के तीन अभियुक्त हिरासत मेंः अप्राकृतिक दुष्कर्म और गाली-गलौच के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह मामला ज्ञानपुर थाना क्षेत्र का है। आरोपियों ने आठ वर्षीय बालक के साथ दरिंदगी की थी। जानकारी के मुताबिक 22 सितंबर को ज्ञानपुर पुलिस को एक तहरीर मिली, जिसमें आरोप लगाया गया कि तीन लोगों ने एक आठ वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया और गाली-गलौच की। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा धारा- 377, 50, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व 5/6 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए तीनों नामजद अपचारी को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की।