ताज़ा खबर

1.15 लाख नगदी, जेवरात के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार

कर्नलगंज और एसओजी की संयुक्त टीम ने चार मोटरसाइकिलों के साथ लुटेरों को दबोचा

आलोक गुप्ता

प्रयागराज. एसओजी और कर्नलगंज थाने की पुलिस टीम ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1.15 लाख रुपये नगद, पीली धातु के जेवरात, चार मोबाइल और चार मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं। यह गिरफ्तारी और बरामदगी मंगलवार को को गई है।

सीओ सिटी (द्वितीय) ने बताया कि सीओ सिटी (चतुर्थ) के पर्यवेक्षण में कर्नलगंज व एसओजी की टीम ने धारा 392 के वांछित संदीप कुमार पटेल पुत्र स्व. चंद्रमिण पटेल (निवासी जसरा चितौरी, घूरपुर), जुनैद अहमद पुत्र रफीक अहमद (निवासी बारह खास, बारा), विकास कुमार भारतीया पुत्र अजय भारतीया (निवासी दौना, जसरा, घूरपुर) और विवेक कुमार पांडेय पुत्र अविनाशचंद्र पांडेय (निवासी तातारगंज, जसरा, घूरपुर) को गिरफ्तार किया है।

यह भी  पढ़ेंः  देश देश की एक बड़ी आबादी पी रही जहरीला पानी, गांवों में स्थिति ज्यादा खतरनाक

धरे गए लुटेरों के पास से आईईआरटी ग्राउंड के पास से हुई लूट के 1.15 लाख रुपये नगद, सोने की दो चेन, चार मोबाइल और चार मोटरसाइकिल बरामद हुई है। दो मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर चालान भेज दिया गया है। विकास, जुनैद अहमद और विवेक कुमार के ऊपर कर्नलगंज, घूरपुर में पहले से भी मामले पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी राजेश उपाध्याय, कर्नलगंज के दरोगा विकास कुमार सिंह, राकेश कुमार यादव समेत कई अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

यह भी  पढ़ेंः  उप राष्ट्रपति चुनावः मायावती ने किया एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button