बाबा मार्केट गली में लहूलुहान मिले दो युवक, एक की मौत
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बाबा मार्केट गली (बेनीगंज) में आज सुबह दो युवक घायलावस्था में पाए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे का इलाज जारी है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों संदिग्ध दशा में गली में घूम रहा थे। स्थानीय लोगों द्वारा चोर समझकर पिटाई कर दी गई थी। उक्त मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः कुएं से निकला पिता-पुत्र का शव, एक गंभीर, SDRF ने चलाया रेस्क्यू आपरेशन
खुल्दाबाद पुलिस ने बताया कि आज सुबह बाबा मार्केट की गली में दो लोगों के घायल पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पर दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकिदूसरे का उपचार किया जा रहा है। मृतक की पहचान गप्पू खां पुत्र मुन्ना खां निवासी अकबरपुर, थाना करैली के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ेंः घर में घुस वृद्धा की गोली मारकर हत्या, सिर पर मिले गंभीर चोट के निशान
जबकि अस्पताल में इलाजरत युवक की पहचान मुन्ना पुत्र मुश्ताक खां (निवासी अकबरपुर, करैली) के रूप में हुई है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने पर आगे की जानकारी मिल पाएगी। मृतक के शव को चीरघर भेज दिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।