सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कालेज और टाला थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया
The live ink desk. कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या मामले में सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और इसी मामले में स्थानीय थाना (टाला थाना) प्रभारी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया है।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और थाना प्रभारी अभिजीत मंडल की गिरफ्तारी सीबीआई ने शनिवार देर रात की है। इस पूरे प्रकरण पर सीबीआई ने सुबूतों के साथ छेड़छाड़, नष्ट करने और देरी से फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट दर्ज करने का आरोप है।
फिलहाल, इस पूरे प्रकरण पर सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के प्रभारी अभिजीत मंडल यानी दोनों अभियुक्तों को आज रविवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि संदीप घोष घोटाले के एक आरोप में पहले से ही सीबीआई की हिरासत में हैं। उनको 23 सितंबर तक प्रेसीडेंसी जेल में रखा गया है। अब इस नये प्रकरण में सीबीआई पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को रिमांड पर लेने की कोशिश कर सकती है।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और कोलकाता पुलिस के खिलाफ रेप और हत्या मामले में पहले दिन से ही इस मामले की लीपापोती और एविडेंस के साथ छेड़छाड़ और गड़बड़ी करने के आरोप लग रहे थे।
इस मामले में पहले थाना प्रभारी अभिजीत मंडल द्वारा अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया था। घटना की FIR पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के बाद दर्ज की गई। इसी मामले में संजय राय नाम के एक सिविक वालंटियर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वह सीबीआई की हिरासत में है। ट्रेनी डाक्टर से रेप और हत्या में सबसे अधिक संदेहास्पद और लीपापोती के आरोप कोलकाता पुलिस पर लगे हैं।
इस पूरे प्रकरण में अभी तक तीन व्यक्तियों को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी मामले में शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कोलकाता के जूनियर डॉक्टर के साथ की गई बैठक भी बेनतीजा रही। जूनियर डॉक्टरों ने ममता बनर्जी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल सहित देश के अधिकांश डॉक्टर ममता बनर्जी के रवैए से नाराज हैं।