विद्युत भंडार गृह के वर्कशाप में लगी आग, लाखों की क्षति
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विद्युत भंडार गृह के वर्कशाप में सोमवार सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब वर्कशाप में ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग का कार्य करवाया जा रहा था। वर्कशाप में आग के लगते ही मौजूद कर्मियों ने बचावका प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने एक साथमौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोका, लेकिन तब तक लाखों रुपये की क्षति हो चुकी थी। हलांकि कितने का नुकसान हुआ, इसका आकलन विद्युत विभाग और फायर विभाग की तरफ से किया जारहा है।
यह भी पढ़ेंः जल में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, 36 घंटे बाद तोड़ा उपवास
यह भी पढ़ेंः विज्ञान प्रदर्शनी में आदित्य शुक्ल प्रथम, टॉप टेन बच्चों को किया गया पुरस्कृत
यह भी पढ़ेंः पहले बाइक चुराते, फिर गिरवी रखकर ठगते थे, 17 बाइक समेत चार गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक नैनी कोतवाली क्षेत्र में विद्युत विभाग का भंडार गृह और वर्कशाप एक साथ स्थित है। इसी वर्कशाप में भारी संख्या में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग के लिए आते हैं। इसके लिए कर्मचारी छोटे गैस सिलेंडर का प्रयोग करते हैं। सोमवार को सुबह एक ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग के दौरान आग लग गई और देखते ही देखते पूरा वर्कशाप आग की लपटों में घिर गया।
वर्कशाप में आग लगने की सूचना मिलते ही नैनी थाने की पुलिस के साथ-साथ उपजिलाधिकारी करछना, क्षेत्राधिकारी करछना भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि घंटेभर की कड़ी मशक्कत के बाद फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि ट्रांसफार्मर की वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से ज्वलनशील तेल में लिपटे कलपुर्जों में आग लगी थी और आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बचाव का मौका नहीं मिला। फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए फायर विभाग को पांच गाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ा। विभाग द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है।