देश के विकास में सफाई कर्मियों का अहम योगदानः ईओ
नगर पंचायत शंकरगढ़ के पांच सफाईकर्मी सम्मानित
प्रयागराज(आलोक गुप्ता). समाज के विकास में सफाईकर्मियों का अहम योगदान होता है। यह सफाई कर्मी ही होते हैं, जो हमारे-आपके द्वारा फैलाई गई गंदगी को बटोरकर उसे साफ करते हैं। आज कचरा निस्तारण एक बड़ी समस्या है। घरों से निकलने वाले कचरे को सफाईकर्मी एकत्र कर उसका निस्तारण सुनिश्चित करवाते हैं। यह बातें नगरपंचायत शंकरगढ़ के ईओ ने कही।
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय एकता दिवसः प्रतियोगिता डायट के प्रशिक्षुओं ने दिखाया हुनर
स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) योजना के तहत आज साफ-सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी लखन, मुन्नी देवी, ऊषा देवी, रोहित, रमेश कुमार को सम्मानित किया गया।ईओ ने कस्बावासियों का आह्वान करते हुए कहा कि यह नगर सभी का है और इसके साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी कस्बावासियों की ही है।सभी कस्बावासी अपने घरों से निकलने वाले कचरे को कूड़ादान में ही डालें। गीले और सूखे कचरे केलिए अलग-अलग कूड़ेदान की स्थापना कराई गई है। सड़कों और गलियों में बनी नालियों में कभी भी कूड़ा न डालें। लिपिक प्रदीप कुमार ने बताया कि नगर पंचायत शंकरगढ़ में लगे सफाई कर्मचारियों में पांच सफाई कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ेंः बम के साथ चोरी का अभियुक्त गिरफ्तार, गिरफ्त में आया गांजा तस्कर
स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) योजना के तहत आज साफ-सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी लखन, मुन्नी देवी, ऊषा देवी, रोहित, रमेश कुमार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभासद सुजीत केसरवानी, लिपिक प्रदीप कुमार, कनिष्ठ सहायक प्रियंका गौतम, अमित सिंह, मनीष केसरवानी, अमित यादव, अखिलेश द्विवेदी, बल्लू केसरवानी, सुजीत कुमार, अंशुमान सिंह, कमलेश केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।